बीकानेर सीमा के नाल सेक्टर के पास सोमवार सुबह 11. 30 बजे पाकिस्तानी ड्रोन भारतीय वायुसेना की जद में आ गया. सुखोई 30MKI विमान ने पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया. पाकिस्तानी ड्रोन को भारतीय वायु सुरक्षा रडार प्रणाली के जरिए पकड़ा गया.
इससे पहले 26 फरवरी को भारतीय सेना ने पाक सीमा से सटे कच्छ के अबडासा के निकट घुसे एक पाकिस्तान का रिमोट कंट्रोल संचालित ड्रोन को मार गिराया था. कच्छ के आसपास के गांव के लोगों को सुबह जोरदार धमाका सुनाई दिया और स्थल पर से ड्रोन के टुकड़े भी मिले.
बता दें कि पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारत ने 26 फरवरी को एक और surgical strike करके पाकिस्तान को भौचक्का कर दिया था.
भारतीय वायुसेना के मिराज-2000 विमानों ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकी संगठन जैश ए मुहम्मद के कई ठिकानों पर लेजर गाइडेड बम गिराकर नेस्तनाबूत कर दिया. भारतीय वायुसेना के मिराज 2000 फायटर जेट ने LOC के भीतर 80 किलोमीटर तक अंदर जाकर जैश, लश्कर के लॉन्च पैड तबाह किए.
You must log in to post a comment.