राजस्थान में ऑनलाइन ठगी पर हुआ बड़ा खुलासा, आसानी से उड़ा ले गए हजारों करोड़

राजस्थान के जगतपुर क्षेत्र में चिटफंट कंपनियों के माध्यम से हुई ठगी के मामले में लोगों की आगाही और सतर्कता में बढ़त देखी जा रही है। इन मामलों की तेजी से बढ़ती शिकायतों को पुलिस भी संभालने में असमर्थ नजर आ रही है।

सहकारिता विभाग के अंतर्गत, कोटा सहित प्रदेश में लाखों लोगों के साथ चिटफंट कंपनियों द्वारा ठगी की गई वारदात हुई है। इसके बाद लोग पीड़ित होने का ऑनलाइन विरोध कर रहे हैं और ऐसे मामलों की शिकायतें दर्ज कर रहे हैं। कोटा में ही अब तक तीन हजार से अधिक शिकायतें प्राप्त हो चुकी हैं।

पुलिस इन मामलों में अपनी कार्रवाई कर रही है, लेकिन शिकायतों की बढ़ती संख्या के कारण उन्हें भी तनावपूर्ण स्थिति का सामना करना पड़ रहा है।

सहकारिता विभाग के डिप्टी रजिस्ट्रार के अनुसार, राजस्थान में 2021 से अब तक लगभग 1,10,558 लोगों ने शिकायत दर्ज कराई है। इनमें कुल 2,220 करोड़ रुपये की ठगी की शिकायत दर्ज हुई है। सहकारिता विभाग ने चिटफंट कंपनियों के खिलाफ शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए उन्हें ऑनलाइन पोर्टल और मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से लिया है।

यह संख्या और बढ़ रही है, जिससे राजस्थान सरकार को चिंता हो रही है। यह मामले आम जनता के लिए भी खतरनाक साबित हो रहे हैं, इसलिए लोगों से अलर्ट और सतर्क रहने की अपील की जा रही है।

Leave a Reply