CIA ने कहा बुद्धिमान किम जोंग को हल्के में मत लो, ट्रंप ने कहा था पागल

वॉशिंगटन: अमेरिकी जासूसी संस्था सीआईए ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को सलाह दी है कि वो उत्तर कोरिया के शासक को मैड मैन (पागल आदमी) भले ही कहते रहें लेकिन उनको कम करके आंकने की भूल न कहें.  सीआईए ने कहा कि किम जोंग उन बेहद बुद्धिमान शख्स हैं. सीआईए के विशेषज्ञ ने कहा है कि अमेरिका को परमाणु शक्ति से लैस उत्तर कोरिया से निपटने के लिए समझदारी से काम करना होगा.

सीआइए के कोरिया मिशन सेंटर के उप सहायक निदेशक यंग सुक ली ने कहा, ‘धमकियों से परे, किम जोंग उन बुद्धिमान शख्स है. हमारे देश में उनक ताकत को कम करके आंकने का चलन है.’

जार्ज वाशिंगटन यूनिवर्सिटी के एक कार्यक्रम में ली कहा कि उसके सौतेले भाई किम जोंग नाम की फरवरी में मलयेशिया में हुई निर्मम हत्या दिखाती है कि किम का फोकस सत्ता में बने रहने पर है. उन्होंने कहा, ‘पूरी राजनीति स्थानीय है.’ उन्होंने कहा कि बड़ी शक्तियों से घिरे इस देश का लंबा इतिहास बताता है कि यह लगातार रक्षात्मक रहा है और इसके नेता इसका फायदा उठाते हैं. किम जोंग भी ऐसा ही कर रहे हैं. जितना वो ताकत जमा करेंगे उतना ही जनता उनके साथ होगी.