मारूति का मानेसर प्लांट सुबह से बंद, अजूबे बाहरी मेहमान ने करवा दी हड़ताल

नई दिल्ली: मारुति के मानेसर स्थित मारुति के प्लांट में आज मॉर्निंग शिफ्ट में हड़ताल हो गई. ये वो जगह है जहां हड़ताल कराने का मतलब है पुलिस की फायरिंग और लाठीचार्ज. लेकिन इस बार जो बाहरी शख्स आया उसके बाद कंपनी भी मजबूर हो गई प्लांट बंद करने के लिए.

दरअसल गुरुवार सुबह 4 बजे तेंदुआ दिखने से हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि तेंदुआ प्लांट से सटे जंगल से होता हुआ इंजन डिपार्टमेंट में दाखिल हो गया. फिलहाल प्लांट में काम बंद है.

तेंदुआ घुसने की खबर मिलने के बाद प्लांट की मॉर्निंग शिफ्ट शुरू नहीं हो पाई है. सीसीटीवी में देखकर यह पता लगाया जा रहा है कि तेंदुआ कहां छिपा है.

मौके पर वन विभाग और पुलिस बल मौजूद है और तेंदुआ की तलाश की जा रही है. एहतियात के तौर पर लोगों को प्लांट से दूर रहने के लिए कहा गया है.बता दें कि मानेसर के पास जंगल होने के कारण अक्सर इस इलाके में तेंदुआ घुस आता है. इसके पहले भी रिहायशी इलाकों में तेंदुआ नज़र आ चुका है.