करवा चौथ पर मुस्लिम युवतियों को ऐसा करने से रोका तो बाजार में मच गया हंगामा

मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश: सोमवार को मुजफ्फरनगर जनपद में करवा चौथ के त्योहार पर हुए विवाद में विश्व हिंदू परिषद (बजरंग दल) के कार्यकर्ताओं की एक टोली ने बाजार में मेहंदी लगाने वाले युवक-युवतियों की आईडी कार्ड चेक करने का मामला उठाया है। इस घटना के दौरान मुस्लिम युवक-युवतियों को मेहंदी लगाने से रोक दिया गया और उन्हें भागाया जा रहा था। इसके परिणामस्वरूप बाजार में हंगामा मच गया जिससे ग्राहकों और दुकानदारों को परेशानी हुई।

विश्व हिंदू परिषद से जुड़े लोगों ने बाजार में गुस्से में आकर दुकानदारों और स्टाफ की आईडी मांगी, जिससे बवाल मच गया। एक दुकानदार ने बताया कि उनके यहां सभी स्टाफ हिंदू हैं, फिर भी इन लोगों ने उनके स्टाफ की आईडी मांगी, जिससे ग्राहकों को बड़ी परेशानी हुई। उन्होंने इस तरीके को गलत और अनुचित बताया है।

Leave a Reply