आखिर क्यों हो रही है श्रीदेवी के शव को लाने में देरी ? गुप्त क्यों है फोरेन्सिक रिपोर्ट

नई दिल्ली :  श्रीदेवी के निधन को 30 घंटे से ज्यादा बीत चुके हैं, ऐसे में फैंस के मन में यह सवाल उठ रहा है कि उनका शव भारत लाने में देरी क्यों हो रही है. दरअसल, संयुक्त अरब अमीरात के स्थानीय कानून के मुताबिक, किसी विदेशी की हॉस्पिटल से बाहर मौत होने पर पोस्टमॉर्टम करना ही पड़ता है.

सूत्रों के मुताबिक, श्रीदेवी की मौत की फरेंसिक रिपोर्ट आ चुकी है, फरेंसिक जांच कर रहे डॉक्टरों को श्रीदेवी की मौत की वजह में कुछ भी संदिग्ध बात नजर नहीं आई है. डेथ सर्टिफिकेट और इमीग्रेशन की प्रक्रिया चल रही है. सूत्रों का कहना है कि करीब 1 बजे (भारतीय समयानुसार करीब 2:30 पर) श्रीदेवी का पार्थिव शरीर दुबई से रवाना हो सकता है. बताया जा रहा है कि शाम 5-6 बजे तक शव मुंबई पहुंचेगा.

 

श्रीदेवी का अंतिम संस्कार मुंबई के पवन हंस श्मशान घाट पर किए जाने की खबर है. इसको लेकर वहां सोमवार सुबह तैयारियां भी की जाती दिखीं. कर्मचारी श्मशान की सफाई में जुटे हुए थे. इसके साथ ही वहां फॉगिंग में की गई.