कार बाज़ार की दुनिया बदल देगी टाटा की ये कार, इंडिया में ऐसा कोई नहीं

नई दिल्ली: टाटा मोटर्स की नई कॉन्सेप्ट कार tamo racemo ने जिनेवा इंटरनेशनल मोटर शो में धूम मचा दी है. पहले ही दिन टाटा मोटर्स की tamo racemo पेश करके कार की दुनिया को चौंका दिया. ये स्पोर्ट्स कार 6 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ सकती है. माना जा रहा है भारत के ही नहीं पूरी दुनिया के कार बाज़ार में ये कार धूम मचा सकती है.

tamo racemo को मोफ्लेक्स मल्टी-मटीरियल सैंडविच (एमएमएस) स्ट्रक्चर पर तैयार किया गया है. यह एक मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म है, जिससे सभी सेगमेंट की गाड़ियां डिजाइन हो सकती हैं.

टमो ने हालांकि कार की खासियतों या इसके प्रॉडक्शन स्टेटस के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है. राकेमो का दावा है कि  6500 आरपीएम पर यह 190 पीएस पावर जेनरेट कर सकती है. साथ ही 2500 आरपीएम पर 210 एनएम टॉर्क पैदा करती है. यानी इसका टॉर्क 210NM@2500rpm है

टाटा ने दो वैरिएंट में यह कार लॉन्च कर रही है. ये दो वैरिएंट हैं राकेमो और राकेमो प्लस. टाटा मोटर्स के सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर गुंटर बटशेक ने कहा, ‘हम भारत की सीमा से बाहर निकल रहे हैं और यहां हम भविष्य की गाड़ी पेश कर रहे हैं.’