पंजाब उपचुनाव : बीजेपी के बुरी खबर, कांग्रेस की बल्ले बल्ले

नई दिल्ली : बीजेपी के लिए एक और बुरी खबर आई है. पंजाब के उपचुनाव में पार्टी किसी भी हल्के में बढ़त बनाने मे नाकाम रही है. अभी  तक की मतगणना में कांग्रेस के सुनील जाखड़ ने भारी बढ़त बना ली है. जाखड़ अभी 108230 वोटों से आगे हैं. संसदीय हलके के फ़िलहाल सभी विस क्षेत्रों में कांग्रेस आगे है. किसी भी विधानसभा हलके में भाजपा की बढ़त नहीं है. कांग्रेस लोकसभा सीट के अधिकतर विधानसभा क्षेत्रों में आगे चल रही है. ये सीट प्रख्यात अभिनेता विनोद खन्ना के निधन के बाद खाली हुई है.

मतगणना में कांग्रेस प्रत्‍याशी सुनील जाखड़ अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भारतीय जनता पार्टी के स्‍वर्ण सलरिया से लगातार आगे चल रहे हैं. सुनील जाखड़ गुरदासपुर के डेरा बाबा नानक से करीब 7000 मतों से आगे रहे.  पठानकोट विधानसभा क्षेत्र में सुनील जाखड़ तीन राउंड के बाद 8039 वोट आगे हैं. पहले राउंड में भाजपा को 2662 और कांग्रेस को 3992 वोट मिले. दूसरे राउंड में भी कांग्रेस आगे रही. इस राउंड में भाजपा काे 2424 और कांग्रेस को 3051 मत मिले हैं. भोआ विधानसभा क्षेत्र में भी कांग्रेस आगे है. यहां पहले राउंड में भाजपा को 3559 आैर कांग्रेस 4276 मिले. आम आदमी पार्टी के उम्‍मीदवार सुरेश खजूरिया काफी पीछे चल रहे हैं.

कांग्रेस उम्‍मीदवार सुनील जाखड़ सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में भी आगे चल रहे हैं. वह सुजानपुर में 1627 वोटों से आगे हैं. यहां से भाजपा को 5088 आैर कांग्रेस को 6715 वोट मिले हैं. गुरदासपुर में पहले राउंड में सुनील जाखड़ 808 मतों और दूसरे राउंड में 908 मतों से आगे रहे.

पठानकाेट विधानसभा क्षेत्र में तीसरे राउंड की मतगणना में भी कांग्रेस उम्‍मीदवार को बढ़त मिली है. यहां तीसरे राउंड में भाजपा को 2865 और कांग्रेस को 4037 मत मिले हैं. आप उम्‍मीदवार को महज 150 वोट मिले हैं. पठानकोट विधानसभा क्षेत्र में चौथे राउंड में भी जाखड़ को 4480 मतों से बढ़त मिली है. भोआ विस क्षेत्र में दूसरे राउंड में कांग्रेस 1511 से आगे रही.

भोआ में चौथे राउंड तक कांग्रेस तीन हजार मतों से आगे है. प्रताप सिंह बाजवा के हलके में भी कांग्रेस आगे है. दीनानगर विधानसभा क्षेत्र में तीसरे राउंड में कांग्रेस 970 मतों से  आगे है. फतेहगढ़ चूड़ियां में कांग्रेस 4108  मतों से आगे है. डेरा बाबा नानक में कांग्रेस 14410 मतों से आगे है. कादियां में कांग्रेस उम्‍मीदवार 7115 से आगे हैं. दीनानगर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस की बढ़त अब 15500 हो गई है.