बिल्डर ने बिना सीसी के फ्लैट दे दिया, गैर जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी

साहिबाबाद : आवंटियों से फ्लैट के नाम पर ठगी करने वाले बिल्डर के खिलाफ अदालत से एक और गैर जमानती वारंट जारी हुआ है. रविवार को आवंटी इंदिरापुरम थाने पहुंचे और गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. आवंटियों ने एसएसपी से फोन पर बात कर सोमवार को उनसे भी मिलने के समय लिया है.

आवंटी एलपी ¨सह ने बताया कि उन्होंने वर्ष 2006 में वसुंधरा सेक्टर- 4बी के ईस्टर्न गेट्स सोसायटी में 25 लाख का फ्लैट लिया था. बिल्डर ने धोखे में रखकर उन्हें फ्लैट बेचा. बिल्डर के पास कंप्लीशन सर्टिफिकेट नहीं था, जिससे उन्हें पजेशन नहीं मिला.

इस पर उन्होंने जनवरी 2017 में इंदिरापुरम थाने में वीएक्सएल रियल्टर्स प्राइवेट लिमिटेड के बिल्डर प्रभजीत ¨सह और हरप्रीत ¨सह के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई. इस मामले में कोर्ट से बिल्डर के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी हुआ है. इससे पहले विनोद कुमार मिश्र की दर्ज कराई एफआइआर में बिल्डर के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी हुआ था.

एसएचओ इंदिरापुरम सचिन मलिक ने बताया कि आरोपित बिल्डर प्रभजीत ¨सह और हरप्रीत के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी हुआ है. जल्द ही दोनों को गिरफ्तार किया जाएगा.