एक के बाद एक विस्‍फोटों से दहला काबुल, सात पत्रकार समेत 29 की मौत

काबुल : अफगानिस्तान के काबुल में आज सुबह एक के बाद एक हुए दो आत्मघाती हमलों में एएफपी के मुख्य फोटोग्राफर और तीन अन्य पत्रकारों सहित कम से कम 21 लोगों की मौत हो गयी. गृह मंत्रालय ने इसकी पुष्टि की है.

 

प्रवक्ता वाहिद मजरूह ने तोलो न्यूज को बताया कि कम से कम 27 लोग घायल हुए हैं. इनमें से कुछ की हालत गंभीर है. उन्होंने मृतक संख्या बढ़ने की आशंका भी जाहिर की. एएफपी के मुख्य फोटोग्राफर शाह मारई तथा अन्य पत्रकार पहले हमले के बाद घटना को कवर करने के लिए गए थे. उसी दौरान दूसरा विस्फोट किया गया जिसमें मारई सहित 21 लोग मारे गए.

 

पुलिस अधिकारी ने बताया कि पहले विस्फोट के तुरंत बाद दूसरा विस्फोट हुआ. इसमें एक पत्रकार की मौत हो गई और दो पुलिस अधिकारी घायल हो गए. धमाके के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई है. पुलिस ने इलाके को घेर लिया है और जांच पड़ताड़ जारी है.