“अमितशाह के बेटे को मिला विदेशों से धन, 6 करोड़ की संपत्ति गिरवी रखकर 25 करोड़ का लोन”

लखनऊ : भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के बेटे जय अमित शाह की कंपनी को लेकर कांग्रेस काफी गरम है. लखनऊ में आज उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष राज बब्बर ने प्रेस कांफ्रेंस में अमित शाह के बेटे की कंपनी पर गंभीर आरोप लगाया. राज बब्बर का आरोप है कि जय शाह की कंपनी में विदेशों से भी बड़ी धनराशि आई है. जय शाह की कंपनी में 51 करोड़ की राशि विदेशों से आई है.

बब्बर ने ने लखनऊ में मीडिया को संबोधित किया. उन्होंने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के बेटे जय शाह की कंपनी के मामले को लेकर भाजपा और केंद्र सरकार पर निशाना साधा. इसके साथ ही राज बब्बर ने जय शाह की कंपनी को लेकर भी कई सवाल उठाये. राज बब्बर ने कहा कि सत्ता के दबाव के कारण ही जय शाह की कंपनी को बेजा लाभ दिया गया. उनकी कंपनी को कई इनसिक्योर लोन दिए गए.

राज बब्बर ने कहा कि कालूपुर कॉपरेटिव बैंक ने 25 करोड़ का ऋण मात्र छह करोड़ की संपत्ति गिरवी रखवाकर दिया है. उन्होंने कहा कि कुसुम फाइनेंशियल भी जय शाह की है. अमित शाह के बेटे की कंपनी के साथ ही कई अन्य इनसिक्योर लोन दिए गए हैं.

उन्होंने प्रश्न किया कि क्या आरबीआइ के नियम यह कहते है कि छह करोड़ की संपत्ति रख कर 25 करोड़ का ऋण दिया जा सकता है. उन्होंने कहा कि क्या कारण था कि, जय शाह को 19 करोड़ का इन सिक्योर लोन दिया गया.
उन्होंने कहा कि किसी को भी पता नहीं है कि टेम्पल इंटर प्राइजेज कौन सा कारोबार करती है. इसके साथ ही कोई यह नहीं बता पा रहा है कि इस कंपनी को आखिर 2016 में क्यों बंद करना पड़ा.