रोते हुए अहमद पटेल बोले- मैडम डांटती बहुत हैं लेकिन दिल की अच्छी है

नई दिल्ली :  सोनिया गांधी के 19 सालों के कार्यकाल के प्रस्ताव पर बोलते हुए उनके राजनीतिक सलाहकार सांसद अहमद पटेल भावुक हो गए. अहमद पटेल ने रुंधे गले से कहा मैडम इतने सालों में कोई गलती हुई हो तो माफ कर दीजिएगा. पटेल ने कहा कि मैडम डांटती भी हैं लेकिन दिल बहुत बड़ा है.

कांग्रेस अपने नए अध्यक्ष के साथ पुराने परिपाटी पर चलकर संघर्ष की राह अपनाएगी. कांग्रेस की सर्वाच्च कार्यसमिति ने तय किया है जिस तरह 1970-80 और 1998-2004 के बीच कांग्रेस ने मुखर होकर खुद को जनता के बीच जाकर साबित किया था. उसी परिपाटी पर चलकर लोगों की पीड़ा को समझेगी.

कार्यसमिति में बैठक गुजरात चुनाव में पार्टी के बेहतर प्रदर्शन, विरोधी के तरीके और कार्यशैली पर भी मुहर लगाई है. बैठक में तय हुआ है कि भविष्य के सभी चुनाव कांग्रेस गुजरात की तर्ज पर लड़ेगी.

कार्यसमिति ने कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष और यूपीए चेयरमैन सोनिया गांधी को सभी कार्यकर्ताओं व नेताओं की ओर से उनके लंबे नेतृत्व और मार्गदर्शन के लिए और पूर्व प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह को पार्टी में उनकी सकारात्मक भूमिका के लिए धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया गया.