वोट नहीं देना है तो मत दो पर जूते मत फेंको, पंजाब की रैली में राजनाथ सिंह की अपील

अबोहर: पंजाब विधानसभा चुनाव 2017 दौरान एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने लोगों से अपील की कि वो चाहें तो बीजेपी अकाली गठबंधन को वोट दें न चाहें तो न दें लेकिन नेताओं पर जूते न फेंके. वो पंजाब के मुख्य मंत्री प्रकाश सिंह बादल की रैली में जूता फेंकने की घटना पर अपनी बात कह रहे थे.
बता दें कि लाम्बीं विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान पंजाब के मुख्य्मंत्री प्रकाश सिंह बादल के ऊपर जूता फेंका गया था.
रैली को संबोधित करते हुए केंद्रीय गह मंत्री राजनाथ सिंह ने ड्रग्सच और बढ़ती नशाखोरी के पीछे विदेशी हाथ बताया. उन्होंने कहा कि पंजाब में ड्रग्सस लेने वालों की संख्याी के पीछे पड़ोसी देश से आने वाले ड्रग्सा के कारण हैं. इस मौके पर राजनाथ सिंह ने शिरोमणि अकाली दल-भाजपा गठबंधन को वोट देने की अपील मतदाताओं से की. साथ ही उन्होंकने कहा कि ढाई साल के बाद भी केंद्र सरकार के ऊपर भ्रष्टामचार का एक भी आरोप नहीं लगा है.