मध्यप्रदेश में बिखरा विपक्ष तो बीजेपी में कसा तंज ,चुनाव से पहले कांग्रेस की बढ़ी मुश्किलें

भोपाल: विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच मध्य प्रदेश में विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ में शामिल चार पार्टियों की टक्कर की तयारियां जोरों पर हैं। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जनता दल-यूनाइटेड (JDU) ने मंगलवार (24 अक्टूबर) को एमपी में पांच सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा की है।

इससे पहले समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच सीटों का बंटवारा घमासाने का काम किया गया। इसके साथ ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी (AAP) भी चुनावी मैदान में है। इसको लेकर भाजपा ने विपक्षी गठबंधन पर कटाक्ष किया है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की स्थिति एक दिल के टुकड़े हजार हो गए हैं, जहां एक दूसरे से झगड़ते हुए साथी बन रहे हैं।

पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ में शामिल कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर तंज कसते हुए कहा ‘‘गठबंधन के दलों के बीच दिल्ली में दोस्ती का नाटक और राज्यों में कुश्ती का नज़ारा. इस बात का प्रतीक है कि गठबंधन की गठरी में छेद है.’’

उन्होंने आगे कहा, ”जो लोग धोखे के सामान से भरी कथित मोहब्बत की दुकान में पहुंच गए हैं वो भी ठगा महसूस कर रहे हैं.’’

Leave a Reply