पाकिस्तान के ब्लूचिस्तान में हुआ दिल दहला देने वाला धमाका

पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में हुए एक विस्फोट में 34 लोगों की मौत हो गई है। इसमें पुलिस बल के कुछ अधिकारी भी शामिल हैं और कई अन्य लोग घायल हो गए हैं। यह खबरें पाकिस्तानी अखबार ‘डॉन’ द्वारा प्रकाशित की गई हैं।

मास्तुंग के असिस्टेंट कमिश्नर अत्ताहुल मुनीम ने बताया कि विस्फोट मदीना मस्जिद के पास एल फलाह रोड पर हुआ। यह घटना तब हुई जब लोग ईद मिलाद-उन-नबी के मौके पर एक जुलूस में हिस्सा लेने के लिए जमा हो रहे थे।

अखबार ‘डॉन’ ने शहीद नवाब गौस बख्श रायसानी मेमोरियल अस्पताल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. सईद मीरवानी के बयान के मुताबिक मौत की पुष्टि की है। बताया जा रहा है कि इस धमाके में एक पुलिस अफसर भी शहीद हो गए हैं।

शहर के स्टेशन हाउस ऑफिसर मोहम्मद जावेद लेहरी ने बताया कि यह धमाका सुसाइड ब्लास्ट था, जिसने डीएसपी गिसखौरी की कार के पास जाकर घटित हुआ।

इस घटना के बाद बलूचिस्तान के अंतरिम सूचना मंत्री जान अचकजई ने बताया कि बचाव दल मस्तुंग भेजा गया है और घायल लोगों को क्वेटा ले जाया जा रहा है, जबकि सभी अस्पतालों में आपात स्थिति घोषित की गई है।

Leave a Reply