इजरायल-हमास जंग को लेकर UN चीफ एंटोनियो गुटारेस का चौकाने वाला बयान,इस्राल में मचा हंगामा

संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने हमास के हमलों के संबंध में अपने बयान को लेकर एक बड़े हंगामे के बीच विवेचना का केंद्र बना दिया है। सोमवार को (25 अक्टूबर) उन्होंने कहा कि उनके बयान को गलत ढंग से पेश किया जा रहा है और कहा कि वे हमास के आतंकी कृत्यों को उचित नहीं ठहराते हैं.

गुटेरेस ने बुधवार (25 अक्टूबर) को मीडिया के सामने अपने पिछले बयान के संदर्भ में यह कहा, “मैंने कल कहा था कि नागरिकों की जानबूझकर हत्या, घायल करने, अपहरण या लोगों को लक्ष्य बनाकर रॉकेट लॉन्च करने को उचित नहीं ठहराया जा सकता है. वास्तव में मैंने फलस्तीनी लोगों की शिकायतों के बारे में बात की थी.” ‘बयान को गलत तरीके से पेश किया’

संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने कहा “मैंने स्पष्ट रूप से कहता हूं कि फलस्तीनी लोगों की शिकायतें हमास के भयावह हमलों को उचित नहीं ठहरा सकतीं. मेरे बयान को गलत तरीके से पेश किया गया. इसको लेकर मैं काफी हैरान हूं.” उन्होंने कहा, “मेरे बयान को इस तरह से पेश किया गया मानो, मैं हमास के आतंकी कृत्यों को उचित ठहरा रहा हूं. हालांकि, यह सरासर झूठ है. मेरा बयान बिल्कुल इसके विपरीत था.”

Leave a Reply