लोकसभा में पीएम मोदी का भाषण जानिए क्या बोला क्या छिपाया

नई दिल्‍ली: जब पीएम मोदी पर कोई हमला करता है तो जवाब मिलता है इनता निगेटिविटी क्यों. कभी पॉजिटिव भई बोल लिया करो. आज लगता है मोदी जीने ने बदला ले लिया. बजट सत्र के दौरान लोकसभा में अपने भाषण के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने सारी तोपें कांग्रेस की तरफ घुमा दीं. अफसोस की बात ये हैं कि अपनी उपलब्धियों को बताने के बजाय वो कांग्रेस पर वही पुराने आरोप लगाते रहे जिन पर सैकड़ों बार जवाब मिल चुका है.

पीएम मोदी के भाषण की मुख्य बातें-

– पीएम ने कहा, अटल बिहारी वाजपेयी जी की सरकार ने भी झारखंड, छत्तीसगढ़ और उत्तराखंड के रूप में तीन राज्यों का बंटवारा किया था, लेकिन कोई विवाद नहीं हुआ था. कांग्रेस ने देश का विभाजन किया है.

– पीएम ने कहा, आजादी के 70 साल बाद भी एक दिन भी ऐसा नहीं जाता है जब उसकी सजा सवा सौ करोड़ देशवासियों को नहीं भुगतना पड़ता है.

– कांग्रेस ने चुनाव में लाभ के लिए आंध्र प्रदेश को तोड़ा है.

– भारत से पीछे आजाद होने वाले देश भी हमसे ज्यादा तेजी से आगे बढ़ रहा है.

– आपके दौर में रेडियो आपके ही गीत गाता था, जब टीवी आया तो वह भी आपको समर्पित था.

– आपके दौर में कोर्ट में कोई PIL भी नहीं होता था.

– अगर आपने सही नीतियां बनाई होती, आपकी नियति सही होती तो देश कई गुणा आगे होता.

– कांग्रेस को लगता है कि भारत का निर्माण 15 अगस्त 1947 को हुआ था, ऐसे बताते हैं जैसे इस देश को लोकतंत्र नेहरू जी ने दिया. जैसे इससे पहले भारत था ही नहीं.

– श्रीमान खड़गे जी आपने एक परिवार का गुणगान किया है, जिसके चलते चुनाव के बाद आपको विपक्ष नेता की कुर्सी पर बैठने का मौका मिला है.

कांग्रेस अध्‍यक्ष का चुनाव हुआ या ताजपोशी? पीएम मोदी के इन सवालों से कांग्रेस हुई चित्‍त

– जब आपकी पार्टी के भीतर चुनाव चल रहा था तो आपकी ही पार्टी के नेता ने कहा था, जहांगीर की जगह शाहजहां आए.

– आप कौन से लोकतंत्र की बात करते हैं, जब पीएम राजीव गांधी हैदराबाद एयरपोर्ट पर उतरे तो दलित सीएम उनकी अगवानी करने पहुंचे थे. राजीव गांधी ने दलित सीएम का अपमान किया था.

– इसी अपमान से एन टी रामाराव पैदा हुए थे.

– कांग्रेस वाले हमें लोकतंत्र का पाठ न पढ़ाएं, कांग्रेस ने इस देश में लोकतंत्र को पनपने नहीं दिया.

– सरदार वल्लभ भाई पटेल अगर देश के पहले प्रधानमंत्री होते तो कश्मीर समस्या नहीं होती.

– लाल किला से कांग्रेसी नेताओं की ओर से दिए गए किसी भी भाषण पर नजर दौड़ाएं तो किसी ने पिछली सरकारों के योगदान को याद नहीं किया. ये मैं हूं जिसने लोकसभा से कहा कि भारत आज जहां भी पहुंचा है उसमें पिछली सभी सरकारों को योगदान है.

– मैं जरा कांग्रेस के मित्रों से पूछना चाहता हूं, कि आप बेरोजगारी आंकड़ा पूरे देश का देते हैं, पर रोजगार का आंकड़ा भी देशभर का दीजिए. रोजगार और बेरोजगारी के नाम पर देश को गुमराह न करें. आज का मध्य वर्ग नौकरी की भीख नहीं मांगता. आज IAS के बच्चे भी स्टॉर्टअप शुरू कर रहे हैं.

-पीएम ने कहानी सुनाकर कसा तंज: एक रेलवे प्लेटफॉर्म पर एक ट्रेन आ रही थी, उसके आगे में लिखा था 21वीं सदी. प्लेटफॉर्म पर मौजूद सारे युवा दौड़ लगाने लगे, वहीं प्लेटफार्म पर मौजूद एक बुजुर्ग ने कहा क्यो दौड़ लगा रहे हो, 21वीं सदी लिखी ट्रेन खुद ही अपने पास आ जाएगी.

– हमने इस साल 900 हवाई जहाज खरीदने का ऑर्डर दिया है.

– जब मैं चुनाव जीतकर आया तो आपने भ्रम फैलाया कि मोदी आधार को बंद कर देगा. जब हमने आधार को बढ़ावा दिया तो आपने इसका विरोध शुरू कर दिया. उल्टा हमारे राज में आधार को बढ़ावा मिला. आधार आने से लोन देने में बिचौलिए की कमाई खत्म हो गई.