अखिलेश यादव का पूरा घोषणा पत्र 30 में पढ़ें. सारी बातें पॉइंट 2 पॉइंट

समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव ने आज चुनाव घोषणा पत्र जारी किया तो बोलते ही चले गए. इतना कौन पढ़ेगा? यहां हम आपको नीचे टू द पॉइंट पूरा भाषण दे रहे हैं. झटपट पढ़कर जानिए पूरी खबर ….

1- समाजवादी लैपटॉप, कन्या विद्या धन, यूपी-100, सपा पेंशन, लोहिया आवास, 108 एंबुलेंस और एक्सप्रेस वे को आगे भी चलाया जाएगा।

2- मैनिफेस्टो में गरीब लोगों को मुफ्त गेहूं और चावल दिए जाने की भी घोषणा की गई।

3- अल्पसंख्यकों के लिए स्किल डेवलपमेंट सेंटर बनाए जाएंगे।

4- गरीब किसानों के जानवरों के इलाजों के लिए एंबुलेंस सेवा शुरू की जाएगी।

5- आने वाले समय में यूपी का कोई जिला ऐसा नहीं होगा, जहां फोरलेन नहीं होगा।

6- प्राइमरी स्कूल में गरीब बच्चों को एक लीटर घी और एक किलो मिल्क पाउडर मिलेगा।

7- मजदूरों को रियायती दर पर मिड-डे मील

8-गरीब महिलाओं को प्रेशर कूकर दिया जाएगा।

9-वरिष्ठ नागरिकों के लिए ओल्ड ऐज होम बनाने का वादा

10- महिलाओं को रोडवेज बसों में 50 फीसदी की छूट दी जाएगी।

11- कामकाजी महिलाओं के लिए हॉस्टल की सुविधा शुरू होगी।

12-आगरा, कानपुर, मेरठ, वाराणसी में मेट्रो सेवा शुरू होगी।

13-एक करोड़ लोगों को हर महीने एक हजार रुपये की पेंशन दी जाएगी।

14-समाजवादी स्मार्टफोन दिए जाएंगे। इसके लिए एक करोड़ 40 लाख लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है।

15-समाजवादी किसान कोष बनाया जाएगा।