डनलप कंपनी का मालिक गिरफ्तार, बंगाल पुलिस ने पकड़ा, दिल्ली पुलिस आड़े आई

नई दिल्ली: बंगाल पुलिस ने दिल्ली में छापा मारकर जानी मानी टायर कंपनी डनलप के मालिक पवन रुईया को गिरफ्तार कर लिया है. रुइया को सुंदर नगर इलाके से गिरफ्तार किया गया. दिल्ली पुलिस की टीम भी सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंच गई. वेस्ट बंगाल पुलिस का दावा है कि उनके पास रुईया के खिलाफ गैर जमानती वारंट है.

माना जा रहा है कि गिरफ्तारी से पहले दिल्ली पुलिस को इसकी जानकारी नहीं दी गई थी. इसलिए दिल्ली पुलिस रुइया को साथ ले जाने में अड़ंगे लगा रही है. पुलिस का कहना है कि रुइया से जुड़े गैर जमानती वारंट जबतक दिखाए नहीं जाते दिल्ली पुलिस रुइया को हैंडओवर नहीं करेगी.

बंगाल पुलिस का दावा है कि किसी पुराने मामले में पीके रुईया के खिलाफ उनके पास नॉन गैर जमानती वारंट है. फिलहाल रुईया को दिल्ली के निजामुद्दीन थाने में रखा गया है. जहां वेस्ट बंगाल पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है.

रुइया पर आरोप है कि उन्होंने अपनी कंपनी में जानबूझकर आग लगाई. इसकी सीआईडी से जांच हुई जिसमें रुइया दोषी पाए गए. रुइया के खिलाफ सीआईडी ने कोर्ट से वारंट हासिल किया है.