156 रुपये में 13mp कैमरे के साथ 4G फोन, यहां है लिंक

नई दिल्ली: आपको यकीन हो या न हो लेकिन एक मोबाइल कंपनी यही दावा कर रही है कि वो 13 मेगा पिक्सेल कैमरे के साथ 4जी फोन सिर्फ 56 रुपये में देगी. रिंगिंग बेल, डोकोस, नामोटेल के बाद अब एक और कंपनी सस्ते स्मार्टफोन को लेकर बाजार में उतरी है. इस कंपनी का नाम रेलॉट (Renowt) है जो 5000 रुपये वाले 4जी स्मार्टफोन को सिर्फ 156 रुपये में दे रही है. 5000 रुपये वाले इस 4जी स्मार्टफोन का नाम यूलफोन U007 Pro है. फोन की बुकिंग 28 फरवरी 2017 तक ही हो सकती है, यानी फोन के लिए 28 फरवरी तक ही प्री-ऑर्डर दिया जा सकता है.

कंपनी डिजिटल इंडिया को भी सपोर्ट करने की बात कर रही है.यूलफोन U007 प्रो में 1जीबी रैम, 8जीबी इंटरनल स्टोरेज, 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा, 2मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा, मीडियाटेक क्वॉड कोर प्रोसेसर, 5 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले, 2200 एमएएच की बैटरी और ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो है.

फोन को खरीदने के लिए आपको कंपनी की बेवसाइट www. renowt.com पर जाना होगा. वहां से आपको payumoney के जरिए 156 रुपये का भुगतान करना होगा. हम इस दावे पर अपनी कोई राय नहीं देते हैं. भुगतान करने से पहले जांच परख करलें तो बेहतर रहेगा.

रनॉटकी यह वेबसाइट 23 जनवरी को ही रजिस्टर की गई है. कंपनी की बेवसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक फोन की डिलिवरी पूरे देश में 28 नवंबर 2017 से शुरू होगी.