रोल्स रॉयस ने ‘सुधीर चौधरी’ को किया हथियार दलाली का गुप्त भुगतान, बीबीसी और गार्जियन की जांच में खुलासा ..

बीबीसी और द गार्जियन को एक जांच में रोल्स रॉयस के भ्रष्ट्राचार में शामिल होने के सबूत मिले हैं.

बीबीसी के पैनोरमा प्रोग्राम को जानकारी मिली है कि कंपनी ने एक अनरजिस्टर्ड भारतीय एजेंट को एक करोड़ पाउंड का गुप्त भुगतान किया है.

पैनोरमा को संदिग्ध नकदी पेयमेंट के सबूत भी मिले हैं और हो सकता है कि इससे रोल्स रॉयस को हॉक विमानों के इंजन का बड़ा अनुबंध पाने में मदद मिली हो.

सुधीर चौधरी भारत सरकार की ब्लैक लिस्ट में हैं

रोल्स रॉयस हमेश कहता आया है कि वो अपने कामकाज में रिश्वत और भ्रष्टाचार को कतई बर्दाश्त नहीं करता है.

भारत में रक्षा सौदे हासिल करने के लिए किसी बिचौलिए को कोई भी भुगतान करना गैर-कानूनी है. लेकिन पैनोरमा की जांच से संकेत मिलते हैं कि रोल्स रॉयस ने हथियारों के डीलर सुधीर चौधरी से जुड़ी कंपनियों को पैसा दिया.

चौधरी, भारत सरकार की उस ब्लैक लिस्ट में हैं, जिसमें ‘भ्रष्ट गतिविधियों’ में शामिल लोगों के नाम हैं.

भारत ने रॉल्स रॉयस इंजन वाले 123 हॉक जेट ख़रीदे हैं

सुधीर चौधरी के वक़ीलों ने बीबीसी को बताया, ”चौधरी ने कभी सरकारी अधिकारियों को रिश्वत नहीं दी और ना ही कभी रक्षा सौदों में अवैध बिचौलिए की भूमिका अदा की है.”

उनके वक़ीलों ने कहा कि चौधरी को लिस्ट (ब्लैक लिस्ट) के तथ्यों की कोई जानकारी नहीं है.

अरबपति चौधरी लंदन में रहते हैं और मई में प्रधानमंत्री टेरीज़ा मे से बिजनेस अवॉर्ड लेते उनकी तस्वीर भी छपी है.

वो भारत पर लिबरल डेमोक्रेट नेता टिम फेरन के सलाहकार हैं और उनके परिवार ने पार्टी को 16 लाख पाउंड से अधिक डोनेशन दिया है. ctsy-dw.de