नितीश कुमार के खिलाफ बगावत का शंखनाद, खुलकर सामने आने लगे नेता

नई दिल्ली: नॉकिंग न्यूज़ ने खबर दी थी कि नितीश कुमार के खिलाफ पार्टी के अंदर से ही आवाजें उठ रही हैं और बीजेपी के साथ जाने पर पार्टी के अंदर बगावत हो सकती है. इस खबर को पूरा 24 घंटा नहीं हुआ है और पहला बयान आ गया है. नीतीश कुमार के इस फैसले से उनकी पार्टी के सासंद अली अनवर ने बगावत कर दी है.
जदयू सांसद का कहना है कि नीतीश कुमार अपनी अंतरात्मा की आवाज सुनकर बीजेपी के साथ सरकार बना रहे हैं, लेकिन मेरी अंतरात्मा इस बात को नहीं मानती है. अगर मुझे अपनी बात कहने का मौका मिलेगा, तो मैं पार्टी के मंच पर अपनी बात जरूर रखूंगा.

अली अनवर के इस बयान के बाद माना जा रहा है कि जेडीयू में कई और लोग खुलकर नीतीश कुमार के विरोध में सामने आ सकते हैं. राज्यसभा सांसद अली अनवर के बाद अब जेडीयू के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव ने नीतीश कुमार के फैसले को गलत बताया है.

सूत्रों की मानें, तो शरद यादव का कहना है महागठबंधन तोड़कर बीजेपी के साथ सरकार बनाने का नीतीश का फैसला जल्दबाजी में लिया गया है. इससे बिहार में गलत संदेश जाएगा. आपको बता दें कि जेडीयू में 5 मुस्लिम विधायक हैं, तो वहीं 11 विधायक यादव समुदाय से हैं.