बीजेपी के मंत्री ने राम रहीम समर्थकों के लिए मांगा मोटा मुआवजा, राम रहीम के माने जाते हैं दोस्त

नई दिल्ली:  हरियाणा के खेल और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने 25 अगस्त को हुई हिंसा में मारे गए डेरा समर्थकों के लिए मुआवजा मांगा हैं. अनिल विज वही हरियाणा के खेल मंत्री हैं डिन्होंने डेरा प्रमुख रामरहीम को सरकारी खजाने से 50 लाख रुपये का दान दिया था. विज ने इसके पीछे की दलील देते हुए कहा था कि डेरा सच्चा सौदा का एमएसजी स्टेडियम खेलों को बढ़ावा दे रहा है.

फिर से बता दें कि 25 अगस्त को डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख रहे गुरमीत रामरहीम को रेप के मामले में दोषी करार दिए जाने के बाद हिंसा भड़क उठी थी. डेरा समर्थकों की ओर से की गई इस हिंसा में 30 से ज्यादा लोग मारे गए थे.

अनिल विज उन बीजेपी नेताओं में से एक हैं जिनके साथ राम रहीम के घनिष्ठ संबंध रहे हैं. वो गुरमीत रामरहीम के साथ अक्सर देखे जाते रहे हैं. पार्टी के कई मंत्रियों ने डेरा सच्चा सौदा को आर्थिक मदद भी की थी. अनिल विज भी इन्हीं मंत्रियों में से एक हैं.

अनिल विज अपने विवादित बयानों के लिए कुख्यात रहे हैं. इससे पहले उन्होंने गांधी को लेकर भी विवादित बयान दिया था और कहा कि नोटों से उनकी तस्वीर धीरे-धीरे हटा दी जाएगी.