आज देश को मिलने वाली है ये गुड न्यूज़, खुल कर चला पाएंगे गाड़ी, लेकिन इसमें मोदी का हाथ नहीं

नई दिल्ली: आज पैट्रोल-डीजल से कुछ राहत मिल सकती है. बीते दो हफ्ते के दौरान कच्चे तेल की कीमतों में करीब 9 फीसदी गिरावट दर्ज की गई. जिसके बाद अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम 3 महीने के निचले स्तर पर है. अब दो महीने तक दाम को अटकाने के बाद
एक्सपर्ट का मानना है ऐसे में पैट्रोल-डीजल की कीमतों में 1 से 1.50 रुपए तक की कटौती हो सकती है. गौरतलब है कि ऑयल मार्केटिंग कंपनियां हर 15 दिनों में तेल की कीमतों की समीक्षा कर सकती हैं.
कच्चा तेल सस्ता
चालू महीने के दौरान भारतीय बास्केट के कच्चे तेल की अंतर्राष्ट्रीय कीमत में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है.
28 फरवरी को कच्चे तेल की कीमत 54.85 डॉलर प्रति बैरल थी, जो अब घटकर 50.09 डॉलर प्रति बैरल रह गई है.
पैट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती तय
वहीं, डॉलर के मुकाबले रुपए में जोरदार मजबूती देखने को मिल रही है.
मंगलवार को शुरूआती कारोबार में रुपया डॉलर के मुकाबले 42 पैसे मजबूत होकर 66.18 पर पहुंचा.
2 महीने से नहीं हुआ बदलाव
पैट्रोल की कीमतों में 15 जनवरी के बाद से कोई बदलाव नहीं हुआ है.
2 महीने पहले तेल कंपनियों ने पैट्रोल में 0.54 पैसे की बढ़ौतरी की थी.
इसके बाद दिल्ली में पैट्रोल की कीमत 71.14 रुपए प्रति लीटर पहुंच गई.
पैट्रोल की तरह ही डीजल में भी आखिरी बढ़ौतरी 15 जनवरी को हुई थी.
डीजल की कीमतें 1.20 रुपए की बढ़ौतरी के बाद 59.02 रुपए प्रति लीटर हो गई.