जानिए यूपी में किसे मिला कौन सा मंत्रालय

लखनऊ:  मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने आज दोनो उप मुख्यमंत्री और मंत्रियों को विभागों का बंटवारा कर दिया. उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा को माध्यमिक और उच्च शिक्षा विभाग तथा केशव प्रसाद मौर्या को पीडब्ल्यूडी दिया गया है.मुख्य़मंत्री अादित्यनाथ योगी ने अपने पास गृह, वित्त, सूचना, कार्मिक व अन्य विभाग रखे हैं. इसके अलावा जय प्रताप सिंह को मिला आबकारी विभाग, स्वामी प्रसाद मौर्य को सहकारिता मंत्रालय मिला है सूर्य प्रताप शाही को मिला कृषि मंत्रालय, चेतन चौहान को मिला खेल विभाग, स्वाती सिंह को मिला महिला कल्याण विभाग, संसदीय कार्य मंत्री बनाये गए उप मुख्यमंत्री, मोहसिन रज़ा को अल्पसंख्यक विभाग मिला है.

मंत्रालयों पर एक नजर:

– सीएम अादित्यनाथ योगी गृह, वित्त, सूचना , कार्मिक व अन्य विभाग

– डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा उच्च शिक्षा मंत्री

– डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य लोक निर्माण मंत्री

– रीता बहुगुणा जोशी बेसिक शिक्षा मंत्री

– स्वामी प्रसाद मौर्य सहकारिता मंत्री

– स्वाती सिंह महिला एवं बाल विकास मंत्री

– चेतन चौहान खेल मंत्री

– मोहसिन रजा अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री

– जय प्रकाश सिंह अाबकारी मंत्री

– सूर्य प्रताप शाही कृषि मंत्री

– अाशुतोष टंडन प्राथमिक शिक्षा मंत्री

शाह से मुलाकात में विभाग फाइनल

बताते चलें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात कर मंत्रियों को दिये जाने वाले विभाग फाइनल कर लिये थे. मुख्यमंत्री ने यह भरोसा दिया कि वह उत्तर प्रदेश को उस दिशा में तेजी से बढाएंगे. जो मोदी के सपनों को पूरा करे. मोदी ने चुनाव के वक्त प्रदेश की जनता से जो वादा किया है उसे पूरा किया जाएगा और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि भ्रष्टाचार निवारण और कानून व्यवस्था का बदला हुआ स्वरूप एक पखवाड़े के अंदर ही दिखे.