बदनाम मैक्स अस्पताल ने मरीज़ का जबरदस्ती ऑपरेशन किया, मौत के बाद थमाया 3 लाख का बिल

नई दिल्ली: शालीमार बाग का मैक्स अस्पताल पर एक बार फिर विवाद में है. अस्पताल में एक 58  साल के मरीज की मौत हो गयी है. परिजनों के मुताबिक मरीज खुद अपने पैरों पर चलकर अस्पताल पहुंचा था लेकिन अस्पताल में डॉक्टर्स ने बीना परिजनों से पूछे बाइपास सर्जरी कर डाली.

इतना ही नहीं ऑपरेशन थिएटर में वो डॉक्टर मौजूद ही नहीं था जिसे ऑपरेशन करना था. ऑपरेशन के दौरान परिजनों को इस बात की जानकारी मिली. ऑपरेशन थिएटर में ऑपरेशन के दौरान ही मरीज की हालत बिगड़ गयी और मौत हो गयी. मरीज की मौत के बाद परिजनों को अस्पताल में तीन लाख का बिल थमा दिया गया. इस मामले में परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है.

शालीमार बाग का मैक्स अस्पताल वही अस्पताल है जिसने पिछले दिनों एक जीवित बच्चे को मरा हुआ बता दिया गया था.केजरीवाल सरकार ने इस अस्पताल का लायसेंस कैंसल कर दिया था लेकिन बाद में इस आदेश को उलट दिया गया.