सालों के इंतज़ार के बाद बाज़ार में आई इग्निस, ये कार नहीं चमत्कार है

नई दिल्ली: ग्राहकों के बढ़ते इतंजार को खत्म करते हुए देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कपंनी मारुति सुजुकी ने शुक्रवार को लो बजट और फ्यूल एफिशिएंट कार इग्निस लॉन्च कर दी है.
आपको बता दें यह मारुति की हैचबैक सेगमेंट की कार है, जो कि 26.8 kmpl (डीजल) का माइलेज देगी. इसकी कार की सबसे खास बात यह है इसे आप मात्र 11,000 रुपए में अपने लिए बुक करवा सकते है.
इसकी कार की बुकिंग देश में मौजूद नेक्सा शोरूम पर शुरू कर दी गई.

मार्केट में इग्निस के पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट आसानी से उपलब्ध होंगे.
इस कार के बेस मॉडल की कीमत 4.59 लाख रुपए रखी गई है और इसका टॉप मॉडल 7.80 लाख रुपए में मिलेगा. यह कार 1.2 लीटर पेट्रोल तथा 1.3 लीटर डीजल इंजन विकल्प में उपलब्ध होगी.
दोनों ईंधन विकल्पों पर इसमें गियरशिफ्ट विकल्प भी मिलेगा. भारतीय बाजार में इसका सीधा मुकाबला केयूवी 100 से है जो इस सेगमेंट की अकेली कार है.