ये है विजय माल्या के सारे पासवर्ड, हैकर्स ने सबकुछ हैक किया, निकाल ली अकाउंट की भी डिटेल


Deprecated: Creation of dynamic property Maghoot_Theme::$loop_meta_displayed is deprecated in /var/www/vhosts/knockingnews.com/httpdocs/wp-content/themes/magazine-hoot/template-parts/loop-meta.php on line 108

नयी दिल्ली: फरार शराब कारोबारी विजय माल्या का ट्विटर अकाउंट हैक हो गया है. लीजन नामक हैकर समूह ने माल्या का ट्विटर अकाउंट हैक करने की जिम्मेदारी ली है. यह वही हैकर समूह है जिसने राहुल गांधी और कांग्रेस का भी ट्विटर अकाउंट हैक करने का दावा किया था. हैकरों ने माल्या के ट्विटर अकाउंट से कई आपत्तिजनक ट्वीट किये. हालांकि बाद में इसे हटा दिया गया है. हैकरों ने कुछ लिंक देकर कहा है कि उस लिंक से माल्या की निजी संपत्ति, कारोबार, पासपोर्ट इत्यादि की जानकारी ली जा सकती है.

इतना ही नहीं हैकरों ने विजय माल्या के बैंक खातों की डिटेल और पासवर्ड भी ट्वीट किया और कहा कि यह माल्या के बैंक खातों की डिटेल और पासवर्ड हैं. हैकर ने माल्या के आधिकारिक अकाउंट से ट्वीट किया है, ‘लीजन तुम्हें खोज लेगा, तुम्हें हैक करेगा, तुम्हें बेनकाब कर देगा. क्या तुम सचमुच हमसे पंगा लेना चाहते हो?’ हैकरों ने माल्या के आधिकारिक अकाउंट से ट्वीट किया है, ‘हम इस जालसाज और अपराधी के बारे में आपको अगले कुछ हफ्तों में और जानकारी देंगे’

हैकर ने माल्या के कई ईमेल अकाउंट और उनके पासवर्ड सार्वजनिक किये. वहीं माल्या ने अपने ट्वीट से कहा है कि लीजन नामक हैकर समूह ने उनके ईमेल अकाउंट हैक कर लिए हैं और उन्हें ब्लैकमेल कर रहा है. माल्या ने कहा कि उनका ट्विटर अकाउंट भी हैक कर लिया है. माल्या ने ट्वीट किया, ‘लीजन नामक किसी ने मेरा ट्विटर अकाउंट हैक कर लिया है. वो मेरे नाम से ट्वीट कर रहा है. कृपया इसकी अनदेखी करें. हम जल्द इसे सही कर लेंगे.’

विजय माल्या पर विभिन्न भारतीय बैंकों के करीब नौ हजार करोड़ रुपये लोन लेकर नहीं चुकाने का आरोप है. जब सभी बैंक मिलकर माल्या से कर्ज वसूलने के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंचे तो माल्या ब्रिटेन फरार हो गया.