केजरीवाल सरकार का एक बड़ा तोहफा, गेस्ट टीचर्स का वेतन डबल किया

दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने एक और बड़ा काम कर दिया है. दिल्लीसरकार के अधीन काम करने वाले गेस्ट टीचर्स का वेतन सरकार ने दुगुना कर दिया है. एल जी अनिल बैजल ने इस फैसले पर मुहर भी लगा दी है. यानी अब वेतन बढ़ने में कोई अड़चन बाकी नहीं बची.
दिल्ली सरकार ने 17,000 गेस्ट टीचरों का वेतन 90 फीसदी तक बढ़ाने के फैसले पर आज उपराज्यपाल अनिल बैजल ने मुहर लगा दी है.
इस फैसले का फायदा सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीटीईटी) पास करने वाले टीचरों को मिलेगा. आपको बता दें कि दिल्ली कैबिनेट ने दिसंबर में गेस्ट टीचरों की सैलरी बढ़ाने का फैसला लिया था. दिल्ली के सरकारी स्कूलों में 17000 गेस्ट टीचर हैं, जिनमें से 2000 टीचर नॉन-सीटीईटी हैं.
दिल्ली सरकार शुक्रवार को इस फैसले का नोटिफिकेशन जारी करेगी. असिस्टेंट प्राइमरी टीचरों (सीटीईटी) को अभी 700 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से 17500 रुपये मासिक वेतन मिलता है. अब ऐसे टीचरों को 33200 रुपये वेतन मिलेगा. टीजीटी टीचरों को 33,120 मासिक वेतन मिलेगा.