फ्लाइट का टिकट 599 और 900 रुपये में! आज और कल आखिरी दिन, सस्ते में लीजिए हवाई यात्रा का मज़ा

आज और कल आखिरी मौका है. अगर आप इन एयर लाइन्स के टिकट बुक कराते हैं तो आपको सस्ते में हवाई यात्रा का सुख मिल सकता है.

इंडिगो की स्कीम

इंडिगो के इस ऑफर के तहत 900 रुपए में चुनिंदा डोमेस्टिक रूट पर 900 रुपए की शुरुआती कीमत का टिकट खरीदा जा सकेगा. जिसके तहत 13 से 30 सितंबर तक की हवाई यात्रा के लिए टिकट बुक किया जा सकेगा.

कंपनी का 900 रुपए वाला टिकट दिल्ली से जयपुर और जम्मू से श्रीनगर वाले रूट पर उपलब्ध है. इसके अलावा इस ऑफर के तहत दिल्ली से लखनऊ फ्लाइट के टिकट की कीमत 1,346 रुपए, गुवाहाटी से बागडोगरा फ्लाइट के टिकट की कीमत 1,648 रुपए, जम्मू से दिल्ली फ्लाइट के टिकट की कीमत 1,750 रुपए, दिल्ली से वाराणसी फ्लाइट के टिकट की कीमत 1,846 रुपए, श्रीनगर से दिल्ली दिल्ली फ्लाइट के टिकट की कीमत 1,890 रुपए और दिल्ली से जम्मू दिल्ली फ्लाइट के टिकट की कीमत 1,896 रुपए रखी गई है.

विस्तारा की स्कीम

949 रुपए में मिलने वाला टिकट जम्मू-श्रीनगर रूट के लिए मिल रहा है. इसके अलावा गोवा-मुंबई फ्लाइट का टिकट 1099 रुपए, दिल्ली-लखनऊ फ्लाइट का 1399 रुपए और गुवाहाटी-बागडोगरा का टिकट 1999 रुपए में मिल रहा है. विस्तारा के ऑफर के तहत मिलने वाले टिकट की बुकिंग 10 सितंबर तक ही हो पाएगी, जहां 12 सितंबर से 30 सितंबर तक की यात्रा के लिए टिकट बुक किए जा सकेंगे.

एयर एशिया की स्कीम

599 रुपए वाले टिकट का लाभ गुवाहाटी-इंफाल वाले रूट पर ही मिल पाएगा. इसके अलावा, बेंगलुरु-कोच्चि के रूट के लिए टिकट 899 रुपए से शुरू हैं, बेंगलुरु गोवा के लिए 1099 रुपए और बेंगलुरु-विशाखापट्टनम के लिए 1199 रुपए, बेंगलुरु- नई दिल्ली के लिए 2299 रुपए और बेंगलुरु-पुणे के लिए 1299 रुपए से टिकट शुरू हैं.