केजरीवाल से मिलने वाले साथ नहीं ले जा सकते ये सामान, मिलने वालो से डर रहे हैं केजरीवाल का फैसला.

चोर को तो डर होता है लेकिन ईमानदार को कैसा खतरा?

केजरीवाल क्यों डर रहे हैं स्टिंग ऑपरेशन से?

अपने भी वालंटियर्स पर इतना शक क्यों कर रहे हैं केजरावाल?

क्या केजरीवाल को स्टिंग फोबिया हो गया है?

ये सवाल अचानक मन में नहीं आए हैं बल्कि हाल के घटनाक्रम के बाद अचानक केजरीवाल के अजीब फैसलों से ये सवाल विपक्षी पार्टियां उठा रही  हैं. स्थानीय अखबारों में छपी खबरों के मुताबिक आए दिन होने वाले स्टिंग से आप के कन्वीनर अरविंद केजरीवाल डरे हुए हैं. उनसे मिलने आ रहे वालंटियर्स से पहले मोबाइल, पर्स, चश्मे और पेन तक बाहर ही रखवाए जा रहे हैं। शनिवार को लुधियाना के गांव झांड़े में पंजाब के विभिन्न शहरों से आए वालंटियर्स केजरीवाल से मिलने पहुंचे। यहां फॉर्म हाउस के मेन गेट पर तैनात प्राइवेट सिक्योरिटी ने सभी वालंटियर्स को मोबाइल, पर्स, चश्मा और पेन तक बाहर रखने के लिए निर्देश दिए। यहां तक कि महिलाओं को उनके बैग भी फॉर्म हाउस के अंदर ले जाने नहीं दिए गए।