64 रुपये के आईफोन के 86000 रुपये वसूलता है एप्पल, ये है असली बहुराष्ट्रीय लूट

बहुराष्ट्रीय कंपनियां किस तरह मुनाफा कूटती हैं इसका उदाहरण है आईफोन. आपको पता है आईफोन पर लागत से कितने गुना कीमत चुकाते हैं आप लोग. आप सोचते होंगे . 10 गुना, ज्यादा से ज्यादा 20 दुना लेकिन ये तो कुछ है ही नहीं. एक आईफोन पर एप्पल तेरह सौ गुना मुनाफा कमाती है जी हां लागत का 1300 गुना से भी ज्यादा बल्कि 1343 गुना. जानी मानी वैबसाइट Statista नामक वेबसाइट ने इस बारे में आंकड़े पेश किए हैं. कंपनी का कहना है कि कहा गया है कि आईफोन में सिर्फ 64 रुपए का रॉ मैटेरियल लगता है. वेबसाइट ने एक चार्ट के माध्‍यम से दिखाया है कि एक आईफोन में सिर्फ 1.03 डॉलर ( यानी 64 रुपए) का रॉ मैटेरियल लगता है.

वेबसाइट का दावा है कि रॉ मैटेरियल में 38.5% एल्युमीनियम-आयरन, 31.1 ग्राम एल्युमीनियम, 19.9 ग्राम कार्बन, 18.6 ग्राम आयरन, 8.1 ग्राम सिलिकॉन, 7.8 ग्राम कॉपर, 6.6 ग्राम कोबाल्ट और 2.7 ग्राम निकेल आदि शामिल है. ये बेस आईफोन 6 का बताया गया है.

कई बार ये खबरें भी आती रही हैं कि आईफोन बनाने के लिए एप्‍पल कंपनी रिसाइ‍कल प्रोडक्‍ट्स का इस्‍तेमाल करती है.

गौरतलब है कि Apple ने केलिफोर्निया में iPhone X के साथ iPhone 8 और 8 Plus को लॉन्च कर दिया है. लंबे वक्‍त से दुनिया इस लॉन्चिंग का इंतजार कर रही थी.

खबरों के मुताबिक, iPhone 8 के 64GB वैरिएंट की कीमत भारत में 64,400 रुपये होगी. जबकि इसके 256GB वैरिएंट की कीमत 77,000 रुपये है.

iPhone 8 Plus के 64GB वैरिएंट की कीमत 73,000 रुपये होगी जबकि इसके 256GB वैरिएंट की कीमत 86,000 रुपये होगी.