जनता को मिला नोटबंदी पर बोलने का सबसे बड़ा मौका, पीएम ने मांगी जनता की राय, यहां है लिंक

नई दिल्ली. मोदी सरकार द्वारा 500 व 1000 रुपए के नोट बंद किए जाने के फैसले से देश की जनता को हो रह परेशानी को लेकर विपक्ष संसद और सड़क दोनों जगह जोरदार हंगामा कर रहा है. संसद के शीतकालीन सत्र के पहले तीन दिन हंगामे की भेंट चढ़ चुके हैं. अब खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की आम जनता से इस फैसले पर राय मांगी है.

विपक्ष के हंगामे के बावजूद सरकार ने नोटबंदी के फैसले को वापस नहीं लेने की बात कही है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता से राय मांगी है. उन्होंने अपने एप पर सीधे जनता से राय मांगी है.

भाजपा संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी को कालेधन और भ्रष्टाचार के खिलाफ मजबूत एवं सतत लड़ाई की शुरुआत बताया.

इससे पहले मंगलवार सुबह कालेधन के खिलाफ कार्यवाही करने पर भाजपा संसदीय दल ने सर्वसम्मति से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए बधाई प्रस्ताव पास किया.

ये देश का मामला है.