सोना गिरा धड़ाम, 10 महीने के सबसे निचले स्तर पर, जेवराती सोना है और भी सस्ता

नई दिल्ली : अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में गिरावट और नोटबंदी के कारण मांग के कमज़ोर होने से शुक्रवार को सोने के दाम दस महीने में सबसे कम हो गए हैं. जयपुर सर्राफा बाजार में सोना स्टैंडर्ड 150 रुपये और 22 कैरेट जेवराती सोना 100 रुपये प्रति दस ग्राम सस्ता हो गया. चांदी में 300 रु किलोग्राम की गिरावट रही. चांदी कलदार के भावों में बदलाव नहीं हुआ.

इसके चलते ग्लोबल बाजार में लगातार पांचवें सप्ताह सोना गिरावट के साथ बंद होने की संभावना है. अगले सप्ताह होने वाली फैडरल रिजर्व की बैठक में ब्याज दरों में बढ़ोतरी की घोषणा हो सकती है. इससे सोने को लेकर निवेशकों की धारणा बेहतर नहीं है. इसके असर से घरेलू बाजार में भी सोने-चांदी के भावों मे नरमी का रुख बना हुआ है. बुलियन डीलर्स का कहना है कि कमजोर वैश्विक रख के बीच डॉलर में मजबूती से सुरक्षित विकल्प के रूप में इस सोने की चमक घटी है. नकदी संकट की वजह से आभूषणों की मांग घटने से भी सोने का भाव नीचे आया है.

नोटबंदी के बाद 2350 रुपए गिरावट

नोटबंदी के बाद से सोने के दाम में 2,350 रुपए प्रति 10 ग्राम तक की गिरावट चुकी है. 8 नवंबर को जयपुर में सोने के भाव 30,700 रुपए प्रति 10 ग्राम पर थे, जो अब घटकर 28,350 रुपए रह गए हैं.

जयपुर सर्राफा : चांदी(999) 41,400, चांदी रिफाइनरी 40,900 रुपए प्रति किलो. चांदी कलदार 69,000 रुपए प्रति सैकड़ा. सोना स्टैंडर्ड 28,350 रुपए, सोना जेवराती 27,000 रुपए तथा वापसी 26,100 रुपए प्रति 10 ग्राम.