दशभक्ति के नारों के शोर में बढ़ गया महंगाई का बोझ, गैस सिलिंडर के दाम का झटका

नई दिल्ली: देश भक्ति के हल्ले में मोदी सरकार लोगों की जेब काटकर निकल गई है. कल सरकार ने एक साथ रसोई गैस के दाम 50 पैसे कम डेढ़ सौ रुपये बढ़ा दी है. सरकार न इसके लिए अंतर्राष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतें बढाऩे का कारण बताया है लेकिन यही सरकार जब अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार में दाम कम हो रहे थे टैक्स बढ़ाकर दाम कम नहीं होने दे रही थी.
घरेलू गैस सिलेण्डर 86 रुपए और व्यावसायिक गैस सिलेण्डर के दाम 149 रुपए 50 पैसे बढ़ गए हैं. ये दरें मंगलवार मध्य रात्रि से लागू होंगी.
नई दरें लागू होने के बाद अब 14.2 किलो का घरेलू गैस सिलेण्डर 726 रुपए तथा 19 किलो का व्यावसायिक गैस सिलेण्डर 1410 का हो गया है.
गौरतलब है कि घरेलू गैस सिलेण्डर में वर्तमान में सरकार 288.20 रुपए की सब्सीडी दे रही है जबकि मूल सिलेण्डर की दर 437.80 है.
जिन लोगों के खाते में सब्सिडी जा रही है, उन पर इन बढ़ी हुई दरों का असर नहीं पड़ेगा, जबकि प्रदेश के करीब 30 फीसदी लोगों ने या तो सब्सिडी त्याग रखी है या फिर अन्य कारणों से उन्हे सब्सिडी नहीं मिल रही, एेसे लोगों को घरेलू गैस सिलेण्डर 726 रुपए का ही मिलेगा.
ये है स्थिति
गैस सिंलेडर – पुरानी दरें – नई दरें – महंगा
घरेलू – 640 – 726 – 86
व्यावसायिक – 1260.50 – 1410 – 149.50