दिल्ली में सीलिंग रोकने को लेकर बड़े फैसले, जानिए क्या क्या है डिटेल, ये होंगे नये नियम

नई दिल्लीः राजधानी में सीलिंग को लेकर हुई डीडीए की बैठक में बड़ा फैसला हुआ है. इस बैठक में तीन प्रस्ताव पास किए गए हैं. इस बैठक में पास किए गए प्रस्तावों पर जनता की भी राय ली जाएगी. जनता की राय जानने के तीन दिन बाद फिर बैठक होगी. डीडीए बोर्ड की मीटिंग में सीलिंग को रोकने के लिए मास्टर प्लान में संशोधन के नए प्रस्ताव रखे गए थे.  इस बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता और डीडीए के सदस्य विजेंद्र गुप्ता एलजी हाउस पहुंचे थे. वहीं आम आदमी पार्टी के विधायक और डीडीए सदस्य सोमनाथ भारती भी एलजी हाउस पहुंचे थे.

वहीं बैठक में शामिल हुए बीजेपी विधायक और डीडीए सदस्य विजेंद्र गुप्ता ने कहा, ‘ दिल्ली के 2021 के मास्टर प्लान में संशोधन के लिए 3 प्रस्ताव पास किए गए है. इन प्रस्तावों को जनता के बीच रखने के लिए 45 दिनों के समय को 3 दिन किया गया है. डीडीए की अगली मीटिंग में यह प्रस्ताव पास किए जाएंगे. वह मीटिंग भी एलजी हाउस पर ही होगी ‘

दुकान और घर के FAR  को बढ़ाकर 350 किया गया है.

FAR बढ़ने से बेसमेंट भी सीलिंग के दायरे से बाहर होंगे

12 मीटर की सड़कों पर बने गोदाम रेगुलराइज किए जाएंगे.

फ्लोर एरिया रेशो को 180 से बढ़ाकर 350 किया गया है.

अलग -अलग कैटगरी के लिए अलग-अलग कनवर्जन चार्ज होगा

कनवर्जन चार्ज पर पैनल्टी 10 गुना से घटाकर 2 की गई

आपको बता दें कि दिल्ली में हो रही सीलिंग के खिलाफ व्यापारियों ने आज (शुक्रवार) से दिल्ली बंद का ऐलान किया गया है.