केन्द्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ा, सरकार ने किया एलान

नई दिल्ली: सरकार केंद्रीय कर्मचारियों तथा पेंशनभोगियों के महंगाई भत्ते में दो प्रतिशत वृद्धि की घोषणा की है. यह 1 जुलाई से प्रभावी होगा, जिससे 50 लाख केंद्रीय कर्मचारियों तथा 58 लाख पेंशनभोगियों को लाभ होगा.

‘केंद्रीय मंत्रिमंडल की आज हुई बैठक के एजेंडे में केंद्रीय कर्मचारियों एवं पेंशनभोगियों को क्रमश: दो प्रतिशत महंगाई भत्ता तथा महंगाई राहत देने का प्रस्ताव सूचीबद्ध था.’ कर्मचारियों एवं पेंशनभोगियों को उनकी कमाई पर महंगाई के प्रभाव काम कम करने के लिए महंगाई भत्ता दिया जाता है.

इससे पहले, सरकार ने इस वर्ष की शुरुआत में महंगाई भत्ता मूल वेतन का 6 प्रतिशत बढ़ाकर 125 प्रतिशत कर दिया था. बाद में सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के लागू होने से इसका विलय मूल वेतन में कर दिया गया.