केजरीवाल को मैगासेसे पुरस्कार देने पर भी एतराज़, वापस लेने की मांग

नई दिल्ली: अब आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल के रैमन मैगासेसे अवार्ड पर सवाल उठने लगे हैं. कपिल मिश्रा तो रोज़ाना सवाल पूछकर केजरीवाल को लपेटने में लगे ही थे. अब AAP के एक पूर्व नेता सुनील लाल ने अरविंद केजरीवाल को 2006 में मिले मैग्सेसे अवार्ड पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं.

इतना ही नहीं, सुनील लाल ने रोम की मैग्सेसे फाउंडेशन को एक पत्र लिखकर इसको वापस लेने की मांग कर डाली है. बताया जाता है कि सुनील लाल ने पत्र लिखकर मांग की है कि अरविंद केजरीवाल को जो मैग्सेसे अवार्ड दिया गया था उसको वापस लिया जाए.

यहां पर बता दें कि कि अरविंद केजरीवाल को रोम मैग्सेसे अवार्ड सूचना के अधिकार लागू कराने और भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने के लिए वर्ष 2006 में दिया गया था.

अरविंद केजरीवाल को ‘परिवर्तन’ नाम की एनजीओ के अध्यक्ष होने के नाते किए गए कार्यों के लिए रोम मैग्सेसे अवार्ड के लिए चयनित किया गया था.
यहां पर बता दें फिलहाल आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल वर्ष 2006 में रमन मैग्सेस पुरस्कार एमर्जिंग लीडरशिप (अनपेक्षित नेतृत्व) के लिए दिया गया था.