जियो प्राइम ऑफर को मिल रहा है ठंडा रिस्पांस, लोग बंद करा रहे हैं नंबर

नई दिल्लीः रिलायंस जियो के छह महीने तक फ्री इंटरनेट देने का खर्च कहीं बेकार न चला जाएं. ‘वेलकम ऑफर और ‘न्यू इयर फ्री ऑफर’ के जरिए तहलका मचाने वाले रिलायंस जियो को प्राइम मेंबरशिप में काफी ठंडा रिस्पांस मिल रहा है. जियो प्राइम चुनने वाले ग्राहकों को 99 रुपए की वन टाइम फीस और मासिक 303 रुपए की फीस चुकानी होगी, इसके बाद सभी सेवाएं मुफ्त होंगी. एनालिस्ट्स का अनुमान है कि कंपनी की ओर से शुल्क लेने और सर्विसेज में सुधार न होने की वजह से अप्रैल के बाद जियो के सामने आधे ग्राहक खोने का खतरा है.

अभी 50 फीसदी ही हुए रजिस्ट्रेशन

रिपोर्ट में बताया गया है कि जियो ने अनुमान लगाया था कि उसे 31 मार्च तक लगभग 2.2 से 2.7 करोड़ की संख्या में जियो प्राइम मेंबर्स मिलेंगे लेकिन ऐसा न होने के कारण इस अवधि को आगे बढ़ाए जाने के बारे में सोचा जा रहा है. जियो के अनुसार उसे प्राइम मेंबरशिप के लिए अभी 50 फीसदी ही रजिस्ट्रेशन प्राप्‍त हुए हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक जियो के ग्राहक अभी कंपनी को और परखना चाहते हैं कि क्या रिलायंस जियो की डेटा स्पीड और क्वॉलिटी पहले जैसे ही रहेगी.

ये है लोगों का रिएक्शन

जियो के कई सबस्क्राइबर्स का कहना है कि वे किसी दूसरी कंपनी में स्विच करने से पहले रिलायंस जियो की डेटा स्पीड और क्वॉलिटी को देखना चाहेंगे. सर्विसेज में यदि कोई कमी दिखी तो वह दूसरी कंपनी में स्विच करने पर विचार करेंगे. एक यूजर ने कहा कि वह काल के लिए वोडाफोन की सिम का यूज करता है जबकि डेटा सर्फिंग के लिए जियो सिम ली है. यूजर ने कहा कि जब तक इसकी कीमत कम है, जियो प्राइम से जुड़ा रहूंगा. बाद में सर्विस ठीक रही और चार्ज बढ़ भी गए तो भी कोई समस्या नहीं है लेकिन सर्विस में कोई समस्या आती है तो मैं वोडाफोन से जुड़ना पसंद करूंगा.’

एयरटेल और वोडाफोन दे रही कड़ी टक्कर

देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने 345 रुपए में 28 दिन के लिए 1 जीबी 4जी डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग का ऑफर पेश किया है. इसके अलावा 1,495 रुपए के पैकेज में 90 दिनों के लिए 30 जीबी डेटा ऑफर किया है. दूसरी तरफ दूसरे नंबर की कंपनी वोडाफोन ने 349 रुपए में 28 दिन के लिए 1 जीबी 4जी डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग ऑफर पेश किया है. संभावना जताई जा रही है कि जियो अपने ग्राहकों को टूटने नहीं देना चाहती इसलिए कंपनी प्राइम मेंबरशिप के लिए रजिस्ट्रेशन की अवधि को 30 अप्रैल तक के लिए बढ़ाने पर विचार कर रही है. बता दें कि पिछले ही दिनों रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा था कि जियो के ग्राहकों को 1 अप्रैल से चार्ज देने होंगे.info courtsey-Punjab kesri