लेनिन और पेरियार के बाद अब अंबेडकर की मूर्ति भी तोड़ी

नई दिल्ली: इधर शेयर बाज़ार गिर रहा है ऊधर बीजेपी समर्थक लगातार मूर्तियां गिरा रहे हैं. लेनिन और पैरियार की मूर्तियां तोड़ने के बाद अब यूपी में अंबेडकर की मूर्तियां तोड़ने का काम भी शुरू हो गया है. मेरठ के मवाना क्षेत्र में कल देर रात कुछ लोगों ने बी.आर. अंबेडकर की मूर्ति को खंडित कर दिया. हालांकि, मामले के तूल पकड़ने के बाद घबराए प्रशासन ने नई मूर्ति लगा दी. ये अलग बात है कि योगी सरकार बनने के बाद से यूपी में अनगिनत मूर्तियां तोड़ी जा चुकी हैं.

 

इस मौके पर सीओ मवाना भी पहुंचे. अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया. हस्तिनापुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक योगेश वर्मा ने बताया कि उन्होंने इस खबर को सुनने के बाद एसडीएम से संपर्क करने की कोशिश की. लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया.

 

PM मोदी जता चुके हैं नाराज़गी

 

हिंसा के दौरान त्रिपुरा में लेनिन, तमिलनाडु में पेरियार की मूर्ति गिराने की घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नाराजगी जताई है. हालांकि उन्होंने मूर्तियां दोबारा बनाने का कोई आश्वासन नहीं दिया. अमित शाह भी कह चुके हैं कि वो मूर्तियां गिराने वाले कार्यकर्ताओं के खिलाफ एक्शन लेंगे. लेकिन जबतक हिंसा से प्रभावित लोगों को मुआवजा नहीं दिया जा सकता और मूर्तियां दोबारा नहीं बनतीं तबतक इस नाराज़गी का कोई मतलब नहीं है.

 

त्रिपुरा में तोड़ी गई थी लेनिन की मूर्ति

 

आपको बता दें कि 3 मार्च को चुनावी नतीजे आने के बाद त्रिपुरा के कई इलाकों में हिंसक प्रदर्शन हुए थे. आरोप है कि बीजेपी समर्थकों ने साउथ त्रिपुरा डिस्ट्रिक्ट के बेलोनिया सबडिविज़न में बुलडोज़र की मदद से रूसी क्रांति के नायक व्लादिमीर लेनिन की मूर्ति को ढहा दिया गया था. साम्यवादी विचारधारा के नायक लेनिन की मूर्ति तोड़े जाने के बाद से वामपंथी दल और उनके कैडर नाराज हैं. इसके बाद मंगलवार को भी त्रिपुरा में ही लेनिन की एक और मूर्ति गिराने की बात सामने आई थी.

 

तमिलनाडु में भी तोड़ी गई मूर्ति

 

त्रिपुरा की घटना के बाद तमिलनाडु में बड़े समाज सुधारक रहे पेरियार की मूर्ति भी तोड़ दी गई थी. पेरियार की मूर्ति को तोड़ने की यह घटना बीजेपी नेता एच राजा की एक फेसबुक पोस्ट के बाद हुई है. बताया जा रहा है कि पेरियार की मूर्ति तोड़ने की यह घटना तमिलनाडु के वेल्लुर में मंगलवार रात को हुई. सूत्रों के मुताबिक ईवीआर रामास्वामी जिन्हें पेरियार के नाम से जाना जाता है, की मूर्ति को नुकसान पहुंचाया गया है. इस संबंध में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. मामलाे के बढ़ने के बाद बीजेपी नेता ने पोस्ट को हटा लिया और माफी भी मांग ली.

 

बंगाल में तोड़ी गई श्यामा प्रसाद मुखर्जी की मूर्ति

 

लेनिन और पेरियार की मूर्ति के अलावा बुधवार को पश्चिम बंगाल में जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की मूर्ति को खंडित कर दिया गया था. पश्चिम बंगाल पुलिस ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा ध्वस्त करने के आरोप में सात लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों में 6 पुरुष और 1 महिला शामिल हैं. इन लोगों पर श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा का चेहरा बिगाड़ने और क्षतिग्रस्त करने का आरोप है.