‘गुजरात में सरकार नहीं बना सकेगी बीजेपी’, सांसद ने नॉकिंग न्यूज़ की खबर की पुष्टि की

नई दिल्ली : नॉकिंग न्यूज़ ने खबर दी थी कि बीजेपी के अंदरूनी सूत्र गुजरात में जीत के एक्जिट पोल के नतीज़ों पर भरोसा नहीं कर रहे. बीजेपी को हर तरफ से हार की ही खबर मिल रही है. खुद इंटरनल सर्वे और दूसरे माध्यमों से पार्टी के लिए बुरी खबरें ही आ रही हैं. अब बीजेपी के राज्यसभा सांसद संजय काकर्डे ने भी कह दिया है कि जीत की बात बकवास है. उन्होंने कहा कि गुजरात असेंबली चुनाव में पार्टी की हार हो रही है. काकर्डे ये भी कहते हैं, “गुजरात में बडी जीत तो छोड़िए.  गठबंधन की सरकार बनाने लायक सीटें भी नहीं मिल रहीं.” बता दें कि गुजरात चुनाव में नतीजे 18 दिसंबर को आने वाले हैं. कई एग्जिट पोल में गुजरात में बीजेपी को बहुमत मिलने की बात कही गई है.

न्यूज एजेंसी के मुताबिक संजय का ये भी दावा है कि गुजरात में कांग्रेस मेजॉरिटी के आसपास आराम से पहुंच जाएगी.

“अगर गुजरात में बीजेपी को फिर से सत्ता पाने में कामयाब होती है तो वह केवल नरेंद्र मोदी के कारण होगा.”

काकर्डे का कहना है कि उनकी टीम ने गुजरात में सर्वे किया है. इसी आधार पर वे बीजेपी की हार की बात कह रहे हैं.

और क्या कहते हैं काकर्डे?

“मैंने गुजरात में 6 लोगों की टीम भेजी थी. ये लोग गांवों में गए और किसानों, ड्राइवरों और मजदूरों से मिले. सर्वे और मेरा अनुमान कहता है कि बीजेपी को मेजॉरिटी नहीं मिलेगी.”

“गुजरात में बीजेपी बीते 22 साल से सत्ता में है. आजादी के बाद से अगर किसी पार्टी ने किसी राज्य (वेस्ट बंगाल) में 25 साल राज किया तो वो कम्युनिस्ट पार्टी थी. गुजरात में बीजेपी को सत्ता विरोधी लहर (एंटी-इन्कम्बेंसी फेक्टर) का नुकसान उठाना पड़ेगा.”

बीजेपी नेताओं ने विकास की बात नहीं की

काकर्डे कहते हैं कि चुनाव प्रचार के आखिरी फेज में बीजेपी नेताओं ने विकास की भी बात नहीं की.

“बीजेपी नेताओं ने अपनी सभाओं में न तो इम्प्लॉईमेंट की बात की और न ही बीते 3 साल में सरकार के किसी बड़े फैसले को बताया.”

“रैलियों का मकसद विपक्ष पर निशाना साधना और वोटरों से केवल भावनात्मक अपील करना था.”