विजय गोयल ने कटाई भारत की नाक, रद्द हो सकती है ओलंपिक में मान्यता

रियो ओलंपिक आयोजको ने भारत के केंद्रीय खेल मंत्री विजय गोयल को मान्यता रद्द करने चेतावनी दी है। विजय गोयल पर आरोप है कि वो मान्यता प्राप्त जगहों पर गैर मान्यता प्राप्त लोगों को लेकर घुस गए। खेल मंत्री खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने के लिए फिलहाल रियो में है। इसके अलावा विजय गोयल के स्टाफ पर खराब व्यवहार के भी आरोप हैं।

यदि खेल मंत्री की मान्यता रद्द होती है, तो उनसे सभी सुविधाएं वापस ले ली जाएंगी।
ओलंपिक कमेटी ने साफ कहा है कि यदि उनके साथी स्टाफ ने अपना रवैया नहीं बदला, तो खेल मंत्री की मान्यता रद्द कर दी जाएगी।
ओलंपिक आयोजन कमेटी ने पत्र लिख कर कहा भारत के शेफ-डे-मिशन राकेश गुप्ता से कहा है कि उनके पास कई शिकायतें और रिपोर्ट हैं, जिनमें कहा गया है कि गोयल गैर मान्यता प्राप्त लोगों को एरिना में लेकर घुस रहे हैं। जब उन्हें रोका गया तो उन्होंने आक्रामक होकर स्टाफ को धक्का देकर अंदर घुस गए।