राहुल गांधी बने यूपी के सिंघम, ये हैं 10 सुपरहिट डायलॉग

यूपी की चुनावी जंग में राहुल गांधी डा़यलॉग की तोप चलाने में व्यस्त हैं.  उनके एक के बाद एक डायलॉग हिट हो रहे हैं और अखबारों की सुर्खियां बन रहे हैं. ये हैं उनके खास डायलॉग

  • ‘उनका 15 लाख रुपये का सूट गंदा हो जाएगा इसलिए वो आपके बीच नहीं आते. ओबामा से मिने अमेरिका जाते हैं.’ उन्होंने लोगों से पूछा कि क्या आपने कभी नरेंद्र मोदी की किसी किसान के साथ फोटो देखी है? ऐसी फोटो मिल ही नहीं सकती, उनके कपड़े गंदे हो जाएंगे.
  • मोदी झूठा वायदा करते हैं और ‘सेल्फी की मशीन’ बनकर रह गये हैं.
  • ‘‘बडे बडे उद्योगपतियों का काला धन सफेद करने के लिए फेयर एंड लवली जैसी स्कीम वह (मोदी) लाये हैं. काश ऐसी स्कीम गरीब और किसान के लिए भी लाते.’’
  • ‘सूबे में भूखे ‘हाथी’ के पांच साल तक पैसा खाने के बाद ‘साइकिल’ सत्ता में आई, लेकिन इसने भी कुछ नहीं किया. दोनों दलों ने प्रदेश का बंटाढार कर दिया. राहुल ने कहा कि प्रदेश में एक व्यक्ति की नहीं, बल्कि एक परिवार की सरकार है.
  •  सपा की साइकिल तो पहले ही पंक्चर हो चुकी है। कल अखिलेश यादव ने साइकिल का एक पहिया और निकाल कर फेंक दिया।
  • ‘खाट सभा के बाद किसान खाट ले जाते हैं तो भाजपा उसे चोर कहती है, लेकिन देश के बैंकों के 10 हजार करोड़ रुपये लेकर विजय माल्या देश से बाहर चला जाए तो उसे कुछ नहीं कहती है’
  • किसानों से भराए जा रहे फार्म लेकर मोदी के पास जाएंगे और कर्ज माफ करने के लिए कहेंगे. यदि उन्होंने कर्ज माफ न किया तो कांग्रेस के सत्ता में आने पर वह कर्ज माफ करेंगे.
  • राहुल ने कहा कि जिस तरह विजय माल्या देश छोड़कर भागे हैं, उसी तरह दूसरे मोदी यानी ललित मोदी भी देश को छोड़कर भाग गए थे. मोदी सरकार इनकी मदद कर रही है.
  • मुख्यमंत्री (अखिलेश) अपनी ‘टूटी साइकिल का पहिया बदलकर’ सरकार की छवि बदलने की कोशिश कर रहे है.
  • “पीएम मोदी का अमेरिका और चीन पर पूरा ध्यान है, लेकिन देश पर उनका जरा भी ध्यान नहीं है. देश की जनता परेशान होती है तो हो. उन्हें इससे कोई लेना-देना नहीं है. भाजपा की कथनी और करनी में कितना अंतर है, इसे देश की जनता समझने लगी है.”