मोदी पर भड़के जेठमलानी, कहा कालेधन पर कार्रवाई से बच रही है सरकार

रामजेठमालानी ने प्रधानमंत्री के 500 और 1000 के नोट बंदी पर उठाया बड़ा सवाल. रामजेठमलानी ने कहा कि प्रधानमंत्री के इस फैसले से नुक्सान ज्यादा फायदा कम होगा. उन्होंने कहा कि देश में जो पैसा सहूलियत से मिल जाता वो परेशानी से मिल रहा है. बीजेपी और कांग्रेस दोनों इस पूरे मामले में मिले हुए हैं.

जेठमलानी ने कहा कि ये पागल पन का काम है. उन्होंने कहा कि नोटबंदी से व्यक्तिगत रूप से मुझे कोई दिक्कत नहीं है पर मैं कम पैसा निकाल पा रहा हूं. काला धन 90 लाख करोड़ है हमने इस बारे में बात की थी . सरकार इस पर काम करने को तैयार नही है. उस पर काम होना चाहिए. मोदी कोई अल्लाह नहीं है हमने मोदी की मदद की है. पैसा खर्च किया है. मैंने मोदी से कहा था कि आपने जो जनता से वादा किए थे वो पूरा नहीं किया, उन्होंने कहा कि मोदी कोई काम नहीं कर रहे हैं.