महिला आयोग पर दिल्ली ACB का छापा, केजरीवाल के एक और साथी पर एक्शन

दिल्ली :  दिल्ली में आम आदमी पार्टी और केजरीवाल के खिलाफ केन्द्र के हमले कम होने का काम नहीं ले रहे है़ अब महिला आयोग पर एसीबी ने छापा मार दिया है, भर्ती को लेकर एक शिकायत के आधार पर ये छापा मारा गया है. फिलहाल एसीबी की टीम सारी फाइलें देख रही है. महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष बरखा शुक्ला ने दिल्ली महिला आयोग की अध्य़क्ष स्वाति मालीवाल पर भर्तियों में भाई-भतीजा वाद का आरोप लगाया है. दरअसल, कुछ समय पहले ही महिला आयोग में आधा दर्जन नियुक्तियां हुई है.

बरखा सिंह का कहना है, ‘मेरे टाइम में 40 लोगों का स्टाफ था आज आज 85 लोगों का स्टाफ है और सेलरी के नाम पर 1 लाख रुपए तक दिए जा रहे हैं.’ उन्होंन कहा कि DCW का बजट भी मेरे टाइम के मुकाबले कई गुना बढ़ा दिया गया है लेकिन आज तक इन्होंने कोई नई योजना नहीं बनाई है.