नरसिंह यादव पर 4 साल का बैन, ‘रियो’ से बाहर

भारतीय पहलवान नरसिंह यादव को नाडा ने सरकारी दबाव के चलते क्लीनचिट तो दे दी थी लेकिन उन्हें  वाडा ने डोपिंग मामले में चार साल  के लिए का प्रतिबंधित  कर दिया दिया है.

नरसिंह यादव को शुक्रवार को पुरुष फ़्री स्टाइल कुश्ती के 74 किलोग्राम भारवर्ग में हिस्सा लेना था.

यादव पर ये बैन कोर्ट ऑफ़ आरबिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स या सीएएस के ज़रिए गुरुवार को लगाया गया है.

भारतीय पहलवान को डोपिंग के मामले में नेशनल डोपिंग एजेंसी यानी नाडा ने क्लीन चिट दे दी थी.

लेकिन वर्ल्ड डोपिंग एजेंसी ने यादव को क्लीन चिट दिए जाने के ख़िलाफ़ कोर्ट ऑफ़ आर्बिट्रेशन फार स्पोर्ट्स में अपील की थी.

सीएएस ने वाडा की सुनवाई करते हुए यादव को दी गई क्लीन चिट ख़ारिज कर दी और उन पर चार साल का प्रतिबंध लगा दिया.

इसका मतलब ये हुआ कि अब नरसिंह रियो में हिस्सा नहीं ले पाएंगे.