जब चांद ट्रैफिक में खड़ी गाड़ियों को कुचलने लगा, ये वी़डियो फिल्मी नहीं है

ये फिल्म का सीन नहीं है बल्कि चीन के फुज़ु की सड़कों पर सचमुच लोगों ने ये नज़ारा देखा. चीन में अचानक सड़कों पर चांद के उतर आने के नज़ारे से हलचल मच गई. चांद सड़क पर लुढ़क रहा था और एक के बाद एक गाड़ियों और लोगों को कुचलता जा रहा था. लोग इससे बचने के लिए इधर उधर भाग रहे थे लेकिन ये भीमकाय चांद रुकने का नाम ही नहीं ले रहा था. वीडियो में दिखाई दे रही लाल कार भी इसका शिकार हुई . इसके अलावा कई दूसरी कारें भी इसकी चपेट में आईं. चांद धीरे धीरे लोगों की तरफ बढ़ रहा था और भगदड़ मची हुई थी.

अचानक हुए इस हादसे के बाद सरकार या एजेंसियों के पास भी सोचने के लिए कोई प्लान नहीं था. चीन में आए तूफान मिराती के कारण ये चांद ज़मीन पर आ गया था. ये चांद चीन के एक मॉल के बाहर मिड ऑटम मून फेस्टिवल के दौरान लगाया गया था. जब तूफान आया तो ये भीमकाय चांद जैसा गुब्बारा ज़मीन पर आ गया और तेज़ हवा के कारण ज़मीन पर लुढ़कने लगा .गनीमत रही कि थोड़ी देर में चांद कमज़ोर पड़ने लगा और उसकी हवा निकल गई.