नितिन पटेल का पत्ता कटा, विजय रुपाणी होंगे गुजरात के CM, पटेल को डिप्टी सीएम बनाकर मनाया

आनंदी बेन पटेल के इस्तीफे से खाली हुई कुर्सी पर बीजेपी ने विजय रूपानी की ताजपेशी का निर्णय लिया है। सुबह से अटकलें लग रही थीं कि नितिन पटेल को ये पद मिल सकता है लेकिन पार्टी के विधायक दलों की बैठक में पटेल के नाम पर आम सहमति नहीं बन सकी जिसके बाद विजय रूपानी को मुख्यमंत्री चुना गया जबकि नितिन पटेल को उपमुख्यमंत्री बनाया जाएगा।

प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष विजय रुपाणी काफी आक्रामक नेता माने जाते हैं। विजय रुपाणी नरेंद्र मोदी और अमित शाह दोनों के करीब हैं। सौराष्ट्र इलाके से आते हैं, राजकोट उनका शहर है। संगठन में काम करने का लंबा अनुभव है, लगातार चार बार वो प्रदेश बीजेपी के महामंत्री रहे। गुजरात की राजनीति में इसे चौंकाने वाला फैसला माना जा रहा है।

रूपानी का राजनीतिक अनुभव नितिन पटेल की तुलना में कम है लेकिन माना जा रहा है कि विजय रूपानी को अमित शाह के विश्वस्त होने का फायदा मिला। नितिन पटेल को आनंदी बेन पटेल का करीबी बताया जा रहा था लेकिन अंत में अमित शाह खेमे के माने जाने वाले विजय रूपानी ने उन्हें पीछे छोड़ दिया।