VIDEO: गुरमेहर कौर के वीडियो का ‘दुश्मन’ देश से जवाब आया

गुरमेहर कौर ने जब 2016 में अपना विवादित वीडियो फेसबुक पर पोस्ट किया था. सरहद पार से उसका जवाब आया था. इस वीडियो मेे ये पाकिस्तानी लड़का गुरमेहर से रिश्ता बनाने की बात कह रहा है.

इस यू ट्यूब वीडियो में जो पैगाम था वो आपकी आंखों में आँसू ला सकता है. एहसास दिला सकता है कि भारत और पाकिस्तान के लोगों के बीच अगर कोई दीवार है तो दोनों देशों  की सरकारे और रहनुमा. दोनों देशों की दुश्मनी किस तरह नेता तबाह कर रहे हैं.

इस वीडियो से आप अच्छी तरह समझ सकते हैं. यहां हम वीडियो जस का तस दे रहे हैं. आप की सहूलियत के लिए हिंदी में अनुवाद भी है.

  • हाय गुरमैहर कौर
  • मैं पाकिस्तान से फैयाज़ खान
  • जब में पहली बार ऑस्ट्रेलिया आया तो भारतीयों को उसी नज़र से देखता था जिस नज़र से मुझे समझाया गया था.
  • जल्द ही हम खाना और क्लासरूम की चेयर्श शेयर करने लगे ठीक नजदीकी दोस्तों की तरह.
  • हम सब कारगिल युद्ध में आपके पिता के खो जाने के लिए आपके परिवार के प्रति अफसोस व्यक्त करते हैं.
  • मैंने युद्ध और मृत्यु को अपने शहर स्वात में बहुत नज़दीक से देखा है.
  • मैं खुश किस्मत रहा कि मेरे परिवार का कोई सदस्य मैंने नहीं खोया.
  • लेकिन मैं अपने आसपास हज़ारों गुरमेहर कौर से घिरा हूं.
  • मैं वीज़ा की बंदिशों के बगैर भारत आना चाहता हूं
  • हमें इन बंदिशों को बेहतर संबंधों, आपसी समझ और शिक्षा के माध्यम से  खत्म करने के लिए लड़ना चाहिए.
  • हमें शांति के लिए लड़ना चाहिए ताकि सीमा के दोनों तरफ हजारों लोगों को गुरमेहर कौर की तरह तकलीफों और अपूरणीय नुकसान से बचा सकें
  • मैं आपको पिता का प्यार तो नहीं दे सकता लेकिन तुम्हें दुश्मन देश से एक भाई मिल गया है.
  • अब ये विश्व भर में एक ऐसा रिश्ता बने जिसमे एक भाई मुसलमान हो और एक सिख बहन हो.
  • आओ हम दुश्मन देश शब्द को बदल कर नया शब्द बनाएं सहोदर देश

#ProfileForPeace