Video: गुजरात में गवैये पर 2000 के नोटों की बरसात, कहां से आ रहे हैं इतने गुलाबी नोट?

पूरा देश नये नोटों के लिए परेशान है, लोग 2000 रुपये के एक नोट के लिए एटीएम की लाइन में घंटों खर्च कर रहे हैं और उसके बाद भी भरोसा नहीं कि पैसा मिलेगा या नहीं . दूसरी तरफ पिछले दरवाजे से 2000 के नोट जमकर चलन में आ रहे हैं. पिछले दिनों तमिलनाडु के एक नेता को यहां 2000 रुपये के नोटों का जखीरा मिलने की खबर हमने छापी थी, गाज़ियाबाद में भी ऐसे नोटों से भरा बैग मिल चुका है. इस बीच गुजरात से भी 2000 के नोटों की खबर आई है.

KnockingNews के हाथ एक वीडियो लगा है जिसमें सौराष्ट्र में लोक गायक कीर्तिदान गढ़वी लोकसंगीत के एक कार्यक्रम में मैदां में अगर हम डट जाएं …. मुश्किल है कि पीछे हट जाएं के सुर अलाप रहे हैं और लोग उनपर 2000 के नोटों की बरसात कर रहे हैं. वीडियो में  गायक किर्तीदान  खुद लोगों से कह रहे हैं कि लोगो को 2000 के नोट के लिये 8 घंटे लाईन में खडे रहना पड़ता है और लोग यहां नोटों की बरसात कर रहे हैं.